PM Modi US Visit Updates: 2 दिन रुकने के बाद फ्रांस से विदाई लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं, जहां उनका शानदार स्वागत हुआ। आज गुरुवार सुबह उनका विमान करीब साढ़े 4 बजे मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रयूज पर लैंड हुआ। वे ब्लेयर हाउस बिल्डिंग में ठहरेंगे। यह इमारत व्हाइट हाउस से भी बड़ी है। आज रात प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डिनर पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है। वे कई बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे। भारतीय समुदाय के लोगों से भी रूबरू होंगे।