प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. आज नदिया में उनकी एक रैली होने वाली थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर वहां लैंडिंग नहीं कर पाया और वो वहां नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद पीएम मोदी ने ताहिरपुर से रैली वर्चुअली संबोधित करते हुए नदिया की जनता से माफी मांगी. साथ ही ममता सरकार को भी घेरा. मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव नतीजों ने बंगाल में बीजेपी की जीत के दरवाजे खोल दिए हैं.
ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बंगाल में SIR के दौरान 58 लाख नाम डिलीट किए जाने के बाद करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बीजेपी सरकार का विरोध करना चाहती है. पीएम ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि टीएमसी बंगाल के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है, वो बंगाल में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---