हाथ में झाड़ू, साथ में फिटनेस इन्फ्लुएंसर… और सफाई में जुट गए PM मोदी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
PM Modi Swachhata Abhiyaan fitness influencer Ankit Baiyanpuriya Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (दो अक्टूबर) पर देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया है। स्वच्छता पखवाड़े में इस बार पीएम मोदी ने फिटनेस को भी शामिल किया है। रविवार को पीएम मोदी ने अपना एक वीडियो एक्स पर शेयर किया। इसमें पीएम मोदी फिटनेस इंन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया के साथ हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए नजर आए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को पीएम मोदी समेत केंद्र और भाजपा शासित राज्यों के सीएम और मंत्रियों ने सफाई अभियान चलाया। गांधी जयंती से एक दिन पूर्व देशभर में हजारों लोगों ने एक घंटे के स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इसी दौरान पीएम मोदी ने भी फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस बार अभियान में फिटनेस और तंदुरुस्ती को भी शामिल किया है।
पीएम मोदी ने मन की बात में की थी अपील
इस वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, आज देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! केवल स्वच्छता से परे हमने फिटनेस और कल्याण को भी शामिल किया है। यह सब कुछ उस स्वच्छ और स्वस्थ भारत भावना के लिए है। बता दें कि मन की बात के हालिया एपिसोड में पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को सभी नागरिकों से स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने की अपील की थी।। कहा था कि यह महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके लिए स्वच्छांजलि होगी।
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद पहुंचे डिब्रूगढ़, लगाई झाड़ू
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के डिब्रूगढ़ में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लिया। सोनोवाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी ने 'स्वच्छता ही सेवा' को सफल बनाने के लिए कदम उठाया है। आज असम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया है। उधर, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया। वायुसेनाध्यक्ष के नेतृत्व में वायुसेना मुख्यालय के सभी कर्मियों ने आज मुख्यालय और उसके आसपास एक स्वच्छता अभियान चलाया। इसी तरह के अभियान सभी वायुसेना स्टेशनों में भी चलाए गए।
हिमाचल में अनुराग ठाकुर पहुंचे
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता अभियान 3.0 आज शुरू हो गया है। हमें उम्मीद है कि देश के लोग इस मिशन में योगदान देंगे। युवाओं ने इस मिशन में अपना बहुत बड़ा योगदान दिखाया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी से पहले स्वच्छता अभियान शुरू किया था। उन्होंने हमें संदेश दिया कि आजादी और स्वच्छता समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।
सीएम योगी ने सीतापुर में लगाई झाड़ू
मध्य प्रदेश में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वच्छता अभियान के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने महात्मा गांधी का संदेश लिया है। हमें विश्वास है कि इस देश के 140 करोड़ लोग महात्मा गांधी के सपने और पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में भाग लिया।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.