चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, कार्यकर्ताओं ने की पुष्प वर्षा
PM Modi And JP Nadda
BJP Central Election Committee Meeting: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 13 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जी-20 की सफलता पर फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया। इससे पहले चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता कार्यालय पहुंचे।
बता दें कि बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कैंडिडेट्स के नामों को मंथन होगा। इससे पहले अगस्त में हुई बैठक में पार्टी ने एमपी की 39 सीटों और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। हालांकि इनमें अधिकांश सीटें रिजर्व श्रेणी की थी। हालांकि कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।
वहीं आज की बैठक में लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके लिए कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा आज सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.