ओलंपिक में क्रिकेट शामिल हुआ, PM मोदी ने स्वागत किया, बोले- गर्व की बात, मेजबानी के लिए करेंगे प्रयास
पीएम मोदी को मिले तोहफों को खरीदने के लिए आखिरी 10 दिन है मौका।
PM Modi Tweet Over Cricket Entry In Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री हो चुकी है। 1900 के बाद अब पहली बार क्रिकेट को ओलंपिक में एंट्री मिली, लेकिन यह गेम 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में नहीं, बल्कि लॉस एंजिल्स में 2028 के ओलंपिक में खेला जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट ओलंपिक में टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करके ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को गर्व की बात बताया और अपनी खुशी व्यक्त की।
<
>
PM मोदी बोले- सफलता के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशभर के क्रिकेट प्रेमियों को ओलंपिक गेम्स देखने में मजा जाएगा। ओलंपिक में भी अब चौके-छक्कों की बारिश होगी। यह देश के लिए बड़ी बात है। एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र होने के नाते हम ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के फैसले का विशेष रूप से स्वागत करते हैं। इससे बैट-बॉल वाले इस अनोखे खेल की इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है। हम सहयोग करते रहेंगे। BCCI और ICC ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की वजह से ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट? IOC का बयान बना चर्चा का विषय
पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की एंट्री हुई थी
बता दें कि 4 दिन पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच ने ऐलान किया था कि क्रिकेट की ओलंपिक में एंट्री होगी। IOC ने भी इस पर मुहर लगा दी है। ओलंपिक एक विश्व स्तरीय ईवेंट होता है। इसमें दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। क्रिकेट के इसमें आने से एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप या वर्ल्ड कप जैसा माहौल बन जाएगा। पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट ने एंट्री की थी, लेकिन सिर्फ महिला टीमें इसमें उतरी थीं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के जनक के नाम यह कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया दर्ज? जो आता है वही पीटता है
IOC के 2 सदस्यों ने विरोध किया, 97 की मंजूरी ने दिलाई एंट्री
हांगझोउ एशियाई खेलों में क्रिकेट की दोनों महिला और पुरुषों की प्रतियोगिता हुई। अब ऑफिशियली ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हुई है। आयोजन समिति द्वारा 5 गेम्स को ओलंपिक में शामिल करने के प्रस्ताव का IOC को दिया गया था। कमेटी के 99 सदस्यों में से 2 सदस्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया गया, लेकिन क्योंकि 97 मेंबर मंजूरी दे चुके थे, इसलिए IOC अध्यक्ष थॉमस बाख ने क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें: भारत को मिल गया है दूसरा धोनी! स्टार क्रिकेटर ने खोला ड्रेसिंग रूम के अंदर का राज
ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए प्रयासरत इंडिया
बता दें कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी के लिए प्रयास कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भाषणा में कहा था कि 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के भारत तैयार है। ओलंपिक सत्र के अधिवेशन में भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे 140 करोड़ भारतीयों की दिली ख्वाहिश IOC के सामने रखेंगे। भारतीय सरजमीं पर ओलंपिक के लिए देशवासी काफी उत्साहित हैं। 2036 में भारत में ओलंपिक हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा। भारत 2029 के यूथ ओलंपिक के लिए भी दावेदारी पेश कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.