TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PM Modi In Parliament Live: राज्यसभा में दोपहर 2 बजे PM मोदी देंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब

PM Modi In Parliament Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। राज्यसभा में पीएम का संबोधन दोपहर 2 बजे होगा। बुधवार को पीएम ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। लोकसभा में 85 मिनट के भाषण में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष को जवाब दिया। […]

PM Modi In Parliament Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। राज्यसभा में पीएम का संबोधन दोपहर 2 बजे होगा। बुधवार को पीएम ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। लोकसभा में 85 मिनट के भाषण में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष को जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और विपक्ष की एकता पर तंज कसे। पीएम के लोकसभा में संबोधन देने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मेरे अडाणी पर पूछे गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वे अडाणी को बचा रहे हैं। सच्चाई उजागर हो रही है। राहुल ट्वीट करते हुए लिखा- न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे। प्रधनमंत्री जी बस अपने मित्र का साथ देंगे। और पढ़िए पीएम मोदी 10 फरवरी को यूपी-महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, इन नए प्रोजेक्ट्स को दिखाएंगे हरी झंडी और पढ़िए राष्ट्रपति मुर्मू की विजिट पर नहीं होगा ट्रैफिक बंद, यह रही पुलिस की ताजा एडवाइजरी

पीएम ने राहुल गांधी पर किया जमकर कटाक्ष

कल कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इको सिस्टम उछल रहा था। समर्थक खुश होकर कह रहे थे कि ये हुई ना बात। नींद भी अच्छी आई होगी, उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है- ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं। राष्ट्रपति के भाषण से कुछ सदस्य कन्नी काट गए। एक बड़े नेता राष्ट्रपति जी का अपमान भी कर चुके हैं। जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत भी दिखाई दी है। टीवी पर उनके बयानों से भीतर पड़ा हुआ नफरत का भाव बाहर आ गया। बाद में चिट्ठी लिखकर बचने की कोशिश की गई। कई सदस्यों ने सदन में तर्क और आंकड़े दिए। अपनी रुचि, प्रवृत्ति और प्रकृति के अनुसार बातें रखीं। इससे उनकी क्षमता, योग्यता और समझ का पता लगता है। इससे पता चलता है कि किसका क्या इरादा है, देश भी इसका मूल्यांकन करता है। और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---