Modi In France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पेरिस में फ्रांसीसी नेशनल डे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पेरिस के चैंप्स-एलिसीस में बैस्टिल डे परेड के लिए पहुंचने पर गर्मजोशी से गले मिले। बता दें कि फ्रांसीसी नेशनल डे या बैस्टिल डे 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है। बैस्टिल डे परेड समारोह का मुख्य आकर्षण है।
भारतीय सैन्य दल ने 'सारे जहां से अच्छा' की धुन पर मार्च किया, जबकि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमानों ने बैस्टिल डे परेड में चैंप्स-एलिसीज़ के ऊपर फ्लाईपास्ट में भाग लिया।
पंजाब रेजिमेंट ने मार्च का नेतृत्व किया और उसके बाद भारतीय नौसेना और फिर वायु सेना ने 1789 में बैस्टिल के ऐतिहासिक पतन को चिह्नित करने के लिए वार्षिक परेड में अपनी छाप छोड़ी।
कैप्टन अमन जगताप ने पंजाब रेजिमेंट का किया नेतृत्व
पंजाब रेजिमेंट का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप ने किया जबकि भारतीय नौसैनिक दल का नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल ने किया। भारतीय वायु सेना दल की कमान स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ने संभाली।
परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंप्स-एलिसीज़ में मार्च करते हुए भारतीय दल की सलामी ली। बैस्टिल डे सैन्य परेड में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों शामिल रहीं।
फ्लाईपास्ट का नेतृत्व करने वाले फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों ने फ्रांसीसी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों - लाल, नीले और सफेद - में धुएं का निशान छोड़ा, जिससे चैंप्स-एलिसीज़ का आसमान रंगीन हो गया।
भारतीय और फ्रांसीसी दोनों सेनाओं ने तुरही और ढोल के साथ मार्च किया। मैक्रॉन को सैन्य परेड से पहले पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर मिला।
परेड से पहले, जब पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति पेरिस के चैंप्स-एलिसीस में बैस्टिल डे परेड के लिए पहुंचे तो उन्होंने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया।
इंडियन नेवी के जवानों ने कहा- ये गर्व का दिन
बैस्टिल डे परेड शामिल होने पहुंचे इंडियन नेवी के जवानों ने कहा कि आज के दिन के लिए हमने काफी तैयारी की है। हमें गर्व है कि हम बैस्टिल डे परेड में शामिल हो रहे हैं। खास ये कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री के सामने परेड में शामिल हो रहे हैं।
इंडियन नेवी में विंग कमांडर अधिकारी दिशा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। हमें गर्व है कि हम अपने देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र के पास से मार्च करते हुए निकलेंगे।
वहीं, परेड में हिस्सा ले रहे 23वीं बटालियन के कैप्टन जगताप लोगोंवाल ने कहा कि आज का दिन मेरे और मेरे पलटन के लिए बड़ा क्षण है। हम 107 साल बाद उसी जगह परेड करेंगे जहां हमारे पलटन के पूर्वजों ने परेड किया था।
फ्रांस में पीएम मोदी का आज के कार्यक्रम की लिस्ट
भारतीय समयानुसार शाम करीब 4.30 बजे नेशनल असेंबली की अध्यक्ष ब्रौन पिवेट की मेजबानी में पीएम मोदी लंच करेंगे।
भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.15 बजे पीएम मोदी विचारकों से मुलाकात करेंगे।
रात करीब 8.30 बजे पीएम मोदी एलिसी पैलेस में स्वागत समारोह में पहुचेंगे। इसके बाद वे प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत और पत्रकारों से बातचीत करेंगे।
रात करीब 10.30 बजे पीएम मोदी भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में हिस्सा लेंगे।
करीब आधी रात प्रधानमंत्री मोदी लौवर म्यूजियम जाएंगे। यहां पीएम मोदी डिनर में शामिल होंगे। फिर राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एफिल टावर पर आतिशबाजी देखेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.