PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है और भारत 'मॉडल ऑफ डायवर्सिटी' भी है। यह हमारी बहुत बड़ी शक्ति है और ताकत भी है। उन्होंने कहा कि भारत का हजारों वर्ष का पुराना इतिहास, भारत का अनुभव, विश्व कल्याण के लिए भारत के प्रयासों का दायरा बहुत बड़ा है।
उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज हो, ग्लोबल सप्लाई चेन हो, आतंकवाद हो, कट्टरवाद हो, हर चुनौती से निपटने में भारत का अनुभव, भारत का प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है।
पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में भारतीय को संबोधित करते हुए कहा कि अभी जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो भारत में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के लिए रिवर्स काउंटिंग की गूंज सुनाई दे रही है। कुछ घंटों बाद भारत के श्रीहरिकोटा से यह ऐतिहासिक लॉन्च होने जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है कल फ्रांस का नेशनल डे है मैं यहां की जनता को इसकी बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी और कल मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा। ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है बल्कि ये भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस समय G20 की अध्यक्षता कर रहा है। पहली बार किसी देश की अध्यक्षता में ऐसा हो रहा है कि उस देश के कोने-कोने में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं। पूरा G20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है।
उन्होंने भारत और फ्रांस के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच का कनेक्ट दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी विश्वास, इस साझेदारी का सबसे मज़बूत आधार है। यहां नमस्ते फ्रांस फेस्टिवल होता है तो भारत में लोग बोन्सू इंडिया का आनंद उठाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यूएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ 10-15 साल के अंदर ही भारत ने लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। ये पूरे यूरोप की आबादी से भी ज्यादा है, ये पूरे अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है।
पीएम बोले- फ्रांस में भारत के UPI के उपयोग को लेकर हुआ समझौता
फ्रांस में भारत के UPI के उपयोग को लेकर भी समझौता हो गया है। आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत आइफिल टावर से की जाएगी। आज दुनिया का 46% रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में होता है। मैं आपको भी चुनौती देता हूं कि जब आप अगली बार भारत में आएं तो जेब में एक भी पैसा नहीं लिए बगैर खाली जेब आएं और सिर्फ मोबाइल फोन पर UPI एप्प डाउनलोड करके रख लीजिए, आप पूरा हिंदुस्तान घूमकर आएंगे और बिना नकद पैसे के गुजारा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था तब तय हुआ था कि फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को 2 साल का पोस्ट स्टडी वर्क वीजा दिया जाएगा। अब ये भी निर्णय लिया गया है कि फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीय को 5 साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट स्टडी वर्क वीजा दिया जाएगा।
पीएम ने कहा कि आपको अब भारत में निवेश के लिए भी पूरे उत्साह के साथ आगे आना होगा। भारत अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उससे जुड़ी संभावनाओं को भारत में एक्सप्लोर करें। आप भारत में निवेश जरूर करें।
पीएम मोदी आज बैस्टिल डे समारोह में होंगे शामिल
पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस में हैं। वे आज बैस्टिल दिवस समारोह में शामिल होंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। बैस्टिल दिवस समारोह के बाद भारतीय वायु सेना के तीन विमान भी फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे।
फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस, या बैस्टिल दिवस, फ्रांसीसी चेतना में एक विशेष स्थान रखता है। यह दिन 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलाता है। बैस्टिल दिवस परेड, बैस्टिल दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण है।