TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए अपडेट, क्राइटेरिया के 13 नियमों में से 3 हटाए

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर आप भी सस्ते में अपने लिए घर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि नए कैटेरिया को जान लें। भारत सरकार की जानकारी के अनुसार, इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं।

PM Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को 13 से घटाकर 10 कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये बदलाव इसलिए किया गया ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का फायदा मिल सके। पहले की तुलना में अब अधिक ग्रामीण परिवार इस योजना के लिए योग्य हैं। PIB और ग्रामीण विकास मंत्रालय और भारत सरकार की जानकारी के अनुसार, अब मछली पकड़ने वाली नाव या मोटर चालित दोपहिया वाहन के स्वामित्व जैसी कुछ शर्तों को हटा दिया गया है और आय सीमा को बढ़ाकर 15,000 रुपये  प्रति महीना कर दिया गया है।

क्या है ये योजना?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना है। साल 2025 में भी यह योजना पूरे जोश के साथ चल रही है और अब तक करोड़ों परिवारों को इसका फायदा मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के अनुसार साल 2025 में इस योजना को और भी अच्छे तरीके से लागू किया गया। ये भी पढ़ें: सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज

किसे मिलेगा फायदा?

इस साल पीएम आवास योजना से वंचित रह गए योग्य परिवारों के लिए एक नया सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। सरकार ने इस सर्वेक्षण की शुरुआत 10 फरवरी 2025 को की थी और इसकी अंतिम तिथि पहले 30 मार्च 2025 थी। लेकिन योग्य लोगों का सर्वेक्षण पूरा न होने के कारण इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 तक कर दिया था। बता दें कि जो व्यक्ति इस सर्वेक्षण में शामिल हुए केवल उन्हीं का नाम आवास योजना में रजिस्टर्ड होगा और वे आगे चलकर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

क्या थी पहले की योग्यता? 

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए योग्यता आय पर निर्भर करती है। योजना में तीन मुख्य श्रेणियां हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), और मध्यम आय वर्ग (MIC)। EWS श्रेणी में वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए, LIG में 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच, और MIC में 6 लाख से 18 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आपके या आपके परिवार के पास भारत में पक्का घर नहीं होना चाहिए और आपने पहले किसी अन्य सरकारी हाउसिंग स्कीम से वित्तीय मदद नहीं ली हो। ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश?


Topics:

---विज्ञापन---