PIB Fact-Checks India Pakistan War Situation: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो और मैसेज वायरल हो रहे हैं। इनमें से ज्यादातर दावों को पाकिस्तानी हैंडल्स और प्रो-पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा के जरिए फैलाया जा रहा है, जिसका मकसद लोगों में भ्रम पैदा करना है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट-चेक यूनिट ने ऐसे ही चार प्रमुख फर्जी दावों की पोल खोलकर इन्हें पूरी तरह से झूठा करार दिया है।
'संगर पोस्ट' पर हमले का झूठा दावा
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की 'संगर पोस्ट' को नष्ट कर दिया और इस हमले में 50 भारतीय सैनिक मारे गए।
फैक्ट चेक- पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी करार दिया। जांच में साफ हुआ कि भारतीय सेना में '20 राज बटालियन' जैसी कोई यूनिट मौजूद नहीं है। यह वीडियो स्टेज्ड था और इसका मकसद लोगों में भ्रम फैलाना था।
जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक का फर्जी वीडियो
एक वीडियो में दावा किया गया कि जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक हुई, जिसमें भारतीय सेना को भारी नुकसान हुआ। वीडियो में रात के समय आग की लपटें दिखाई गईं और टाइमस्टैंप 7:39 PM था।
पीआईबी ने बताया कि यह वीडियो जालंधर में किसी ड्रोन स्ट्राइक का नहीं, बल्कि एक खेत में लगी आग का है। यह घटना ड्रोन हमले से पहले की थी।
जम्मू एयरबेस पर हमले का फर्जी दावा
वायरल वीडियो में दावा किया गया कि जम्मू एयर फोर्स बेस पर कई विस्फोट हुए, जिससे भारी नुकसान हुआ।
पीआईबी ने इस दावे को झूठा बताया। जांच में साफ हुआ कि वीडियो में दिखाया गया दृश्य 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट का है, जिसमें 182 लोग मारे गए थे। इसका जम्मू से कोई लेना-देना नहीं है। स्थानीय अधिकारियों ने भी जम्मू में किसी हमले की खबर से इनकार किया।
हजीरा पोर्ट पर हमले का झूठा दावा
इस वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला किया, जिससे वहां भारी तबाही हुई।
पीआईबी ने इस दावे को फर्जी करार दिया। जांच में साफ हुआ कि यह वीडियो 2021 में एक ऑयल टैंकर में हुए विस्फोट का है, जिसका हजीरा पोर्ट या हालिया घटनाओं से कोई संबंध नहीं है। स्थानीय लोगों ने भी हजीरा में सामान्य स्थिति की पुष्टि की।
पाकिस्तान फैला रहा है प्रोपेगेंडा
ये सभी फर्जी वीडियो और मैसेज 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद वायरल हुए, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर चार ठिकानों और पीओके में पांच ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। इस कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान डिसइन्फॉर्मेशन और प्रोपेगेंडा का सहारा लेने लगा है।
ऐसे वीडियोज पर न करें भरोसा
पीआईबी ने इन सभी फर्जी वीडियो और मैसेज को बेनकाब कर लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ऐसी खबरों पर भरोसा न करें। पीआईबी ने कहा, 'केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों से ही सही जानकारी लें।'