Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फिलीपींस के राष्ट्रपति की 5 दिवसीय भारत यात्रा के क्या हैं मायने? दोनों देशों के लिए कितनी जरूरी

Philippines President India Visit: फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस भारत की यात्रा पर आए हैं और 5 दिन दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत और समझौते होंगे। फिलीपींस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा दोनों देशों के लिए फायदेमंद है, आइए जानते हैं कि इस यात्रा के क्या मायने हैं?

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने भारत को अपना अनमोल दोस्त बताया है।

Philippines President India Visit: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 5 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उनका भारत दौरा आज 4 अगस्त 2025 से शुरू हुआ है और 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। साल 2022 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं और भारत की धरती पर कदम रखते ही उन्होंने भारत को फिलीपींस का अनमोल दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि उनकी भारत यात्रा फिलीपींस के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि डिजिटल और टेक्नोलॉजिकल कनेक्टिविटी, फूड सेफ्टी, डिफेंस, बिजनेस, हेल्थ, मेडिसिन, एग्रीकल्चर और टूरिज्म सेक्टर की ग्रोथ के लिए उनकी भारत यात्रा काफी अहम है। भारत-फिलीपींस के बीच 75 साल पुराने राजनयिक संबंध हैं। उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का मौका है। भारत-फिलीपींस के प्रतिनिधि दल क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। खास फोकस इंडो-पैसिफिक जोन में शांति और स्थिरता पर रहेगा।

---विज्ञापन---

क्या है मार्कोस की यात्रा के मायने?

बता दें कि भारत और फिलीपींस के बीच हाल में रक्षा समझौता हुआ था। साल 2023 में भारतीय और फिलीपींस तटरक्षक बलों के बीच सहयोग पर समझौता हुआ था। साल 2024 में दोनों देशों के बीच पहली बार समुद्री सुरक्षा वार्ता हुई थी।

---विज्ञापन---

राष्ट्रपति मार्कोस और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात साल 2023 में जकार्ता और साल 2024 में लाओस में ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। वहीं अब फिलीपींस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती, रक्षा-समुद्री और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध कायम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भारत और फिलीपींस के राजनयिक संबंध 1949 में बने थे, जिन्हें और मजबूत करने के लिए इसलिए 5 दिन भारत और फिलीपींस का फोकस रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहयोग को गहरा करने पर रहेगा। फिलीपींस पहला देश है, जिसने भारत से अप्रैल 2024 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदी दी थी।

ऐसे में फिलीपींस के राष्ट्रपति यह यात्रा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन महासागर और इंडो-पैसिफिक रणनीति का अहम हिस्सा है। दोनों देश ASEAN के मेंबर हैं। हाल ही में 1 अगस्त 2025 को भारतीय नौसेना के समुद्री जहाजों INS दिल्ली, शक्ति और किल्टन ने फिलीपींस के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग की थी।

यह भी पढ़ें: फिलीपींस के लिए भारतीयों का वीजा फ्री, 14 दिनों तक घूमने की मिली छूट

क्या है फिलीपींस प्रेसिडेंट का प्रोग्राम शेड्यूल?

बता दें कि आज 4 अगस्त दिन सोमवार को नई दिल्ली में पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उनका प्लेन लैंड हुआ। उनके साथ उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी लुईस अरानेटा मार्कोस, मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक नेता आए हैं। कल 5 अगस्त दिन मंगलवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापन (MoUs) साइन होंगे। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस बेंगलुरु भी जाएंगे, जहां वे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात करेंगे और व्यापारिक नेताओं के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---