पटना में भाजपा सांसद पर लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 अधिकारियों को दिल्ली किया तलब
पटना: बिहार के पटना में शिक्षक के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान 13 जुलाई को लाठी चार्ज के क्रम में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने पटना के सात अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है।
21 सितंबर को होना है पेश
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक सूचना पत्र में कहा गया कि विशेषाधिकार समिति की बैठक 21 सितंबर को होनी है। जिन अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया है उसमें पुलिस महानिदेशक आर.एस. भट्टी, जिला मजिस्ट्रेट पटना, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, एस.ओ. पटना सिटी- वैभव शर्मा, ए.एस.पी. पटना, काम्या मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, पटना और पटना सेंट्रल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक शामिल हैं। लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष विशेषाधिकार समिति ने लाठी चार्ज की घटना से संबंधित अधिकारियों को आगामी 21.9.2023 को अपराह्न 3:00 बजे विशेषाधिकार समिति के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस दिया है।
यह भी पढ़ें-बिहार के दरभंगा में बड़ा हादसा, नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, मरने वालों में तीन बच्चे शामिल
क्या था मामला
13 जुलाई को बिहार के शिक्षकों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पटना के गांधी मैदान से निकाले गए जुलूस में डाक बंगला चौराहे पर बिहार के पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए लाठी चार्ज में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में ये भी खबर आई थी कि पुलिस की लाठीचार्ज से जहानाबाद के बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हुई है। उसके बाद एसएसपी ने इस मामले में सबूत देते हुए साफ किया था कि विजय सिंह की लाठीचार्ज या भगदड़ से मौत नहीं हुई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.