संसद के बजट सत्र का आज नवां दिन है। संसद में आज वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हंगामा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ईद के बाद वक्फ संशोधन बिल पेश कर सकती है। इससे पहले 10 मार्च को राज्यसभा में रेलवे संशोधन बिल 2024 पास हुआ था। वहीं 11 मार्च को लोकसभा में इमिग्रेशन और फोरेनर्स बिल 2025 पेश हुआ था। बता दें कि बजट सत्र की कार्यवाही में 10 दिन बचे हैं। सत्र का समापन 4 अप्रैल को होगा।