India-Pak tension: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को भी पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है। पंजाब के फिरोजुपर और पठानकोट के अलावा जलालाबाद, होशियारपुर, गुरदासपुर, बटाला, फरीदकोट में भी ब्लैकआउट है। वहीं जालंधर, तरनतारन, फरीदकोट और लुधियाना में भी ब्लैकआउट किया गया है। देर रात तक पूरे पंजाब में ब्लैकआउट किया जा सकता है। उधर, भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम करने में जुटी है।
स्थानीय पुलिस और सेना ने संभाला मोर्चा
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते पंजाब में दहशत का माहौल है। पंजाब के अधिकतर शहरों में ब्लैकआउट होने के बाद लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है। सड़कों पर स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। शुक्रवार देर शाम पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से हमले किए गए हैं। जिसके बाद से लोगों में डर और बेचैनी का माहौल है।
पाकिस्तानी ड्रोन किया नष्ट
फिरोजपुर के गांव खाई फेमिकी में पाकिस्तानी ड्रोन हमले से एक घर इसकी चपेट में आया है। इस पर फिरोजपुर के एसएसपी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि ड्रोन गिरने से तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। दूसरे पाकिस्तानी ड्रोन को सेना ने नष्ट कर दिया है। ड्रोन हमले के दौरान इलाके की लाइटें जल रही थीं, इस पर एसएसपी ने कहा कि विस्फोट के बाद ही इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया था।
स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद
इस बीच पंजाब के अधिकतर शहरों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 12 मई तक बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चंडीगढ़ में भी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 12 मई तक बंद कर दिए गए हैं।
पंजाब के कई इलाकों में सुनाई दिए धमाके
शुक्रवार को शाम ढलते ही पंजाब के कई इलाकों में जोरदार धमाके सुनाई दिए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि कई जिलों में हवाई हमले के सायरन भी बजाए गए। यह सब तब हुआ, जब भारत ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया।