पाकिस्तान में चुनाव से पहले यह क्या हो रहा है? ECP ऑफिस के बाहर 3 दिन में दूसरी बार धमाका
धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के घर हिल गए।
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं। यहां हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं। अब पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ऑफिस के बाहर विस्फोट हुआ है। बीते तीन दिन में चुनाव आयोग के ऑफिस पर यह दूसरा बम धमाका है। यहां बता दें कि पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होना हैं।
दीवार पर रखा गया था विस्फोटक
जानकारी के अनुसार यह बम धमाका बलूचिस्तान के नुश्की जिले में रविवार को हुआ। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार यहां ECP (Election Commission of Pakistan) का ऑफिस है। यह धमाका गेट के बाहर हुआ है। अभी तक की जांच में पता चला है कि किसी ने ऑफिस की दीवार पर ही विस्फोटक रखे थे।
विस्फोटक में बॉल बेयरिंग नहीं थे
वहीं, प्राइमरी फोरेंसिक जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक किसी शॉपिंग बैग में रखा था। पाकिस्तान पुलिस के अनुसार यह धमाका केवल लोगों में डर पैदा करने और चुनाव से पहले कानून व्यवस्था बिगाड़ने के मकसद से किया गया था। क्योंकि इसमें बॉल बेयरिंग नहीं थे। बता दें बॉल बेयरिंग या छर्रे का यूज होने पर ब्लास्ट के साथ इससे चोट लगने के अधिक चांस होते हैं, यह ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है
पुलिस के अनुसार फिलहाल धमाके में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा से कुछ फुटेज मिली है, आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। चुनाव की घोषणा के बाद से पाकिस्तान में लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले 3 फरवरी को पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के कराची कार्यालय के बाहर धमाका हुआ था।
ये भी पढ़ें: Pakistan Election 2024: चुनावी मैदान में कौन से दिग्गज ठोक रहे ताल? किसकी बन सकती है सरकार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.