TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

पाकितान की नापाक हरकत, राजौरी में ADDC सहित 3 की मौत, घर पर बरसाईं गोलियां

श्रीनगर और आसपास के इलाकों में पाक के साथ मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी हमले में एक भारतीय अधिकारी की मौत हुई है।

Rajouri Raj Kumar Thapa
पाकिस्तान लगातार निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहा है। राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा का सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद निधन हो गया। हालांकि, सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है। लेकिन शनिवार को सुबह कई जगहों पर धमाके की आवाजें सुनाई दी हैं। इससे कुछ घंटे पहले ही भारतीय सेना ने कल देर रात यहां कई जगहों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था। वहीं, राजौरी में पाकिस्तान के हमले में एक अफसर की भी मौत हो गई। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी। वहीं, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमला किया। जम्मू एयर बेस, पठानकोट एयर बेस, श्रीनगर, ब्यास और उधमपुर पर फतेह-1 मिसाइल दागी गई। इन इलाकों में जोरदार धमाके सुने गए। बीती रात अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास धमाके सुने गए। जैसे ही धमाके सुने गए, शहर में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने बताया कि शहर और घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बिजली भी काट दी गई है।

पाक इन जगहों को बना रहा निशाना

पाकिस्तान ड्रोन हमलों के साथ ही नौशहरा, पुंछ और कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार और गनों से न केवल नागरिक इलाकों को, बल्कि धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहा है। भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और पाक की हर मिसाइल को हवा में ही मार गिराया गया है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां नष्ट हुई हैं। पाकिस्तानी हमले में एक भारतीय सैनिक बलिदान हुआ है और पुंछ व आरएसपुरा में दो लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान सेना ने गुरुवार रात राजौरी, पुंछ, उरी, कुपवाड़ा व बारामुला सेक्टरों में मोर्टार और तोपों से भारी गोलाबारी की जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही। ये भी पढ़ें- कितनी पावरफुल है PAK की फतेह-1 मिसाइल? जिसे भारत ने कर दिया ढेर


Topics:

---विज्ञापन---