Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Operation Sindoor: एक झटके में LOC पर उड़ा दीं पाकिस्तान की चौकियां, सामने आया Video

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन काफी बढ़ गई थी। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान को धूल चलाई। पाकिस्तान की चौकियों को उड़ाते हुए एक वीडियो सामने आया है।

पंकज शर्मा, जम्मू जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारत के सुरक्षा बलों ने एलओसी पर एक झटके में पाकिस्तान की चौकियां उड़ा दीं। इसे लेकर एक वीडियो सामने आया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिससे पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर हमले की नापाक कोशिश की। पहले से तैयार बैठी भारतीय सेना ने सीमा पार से आए ड्रोन और मिसाइलों को आसमान में मार गिराया। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। यह भी पढ़ें : ‘घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका नहीं देंगे’, आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चुनौती इसके जवाब में इंडियन आर्मी ने पलटवार किया। भारतीय सेना ने एलओसी पर स्थित पाकिस्तानी चौकियों को मिसाइलें दागीं और उन्हें नष्ट कर दिया। इसे लेकर सामने आए वीडियो में पाकिस्तान की चौकियों पर गोलीबारी होती दिखाई दे रही है, जिससे पड़ोसी मुल्क का काफी नुकसान पहुंचा। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष में अमेरिका ने दखल दिया और दोनों देशों के बीच युद्धविराम का ऐलान किया। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में संदेश दिया कि वह आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर हिंदुस्तान में आतंकी हुआ तो भारत फिर अपनी शर्तों पर पाकिस्तान को जवाब देगा। यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पर कूटनीति भी रही जबरदस्त, जानें भारत को दुनियाभर से कैसे मिला समर्थन?


Topics:

---विज्ञापन---