Operation sindoor: पहलगाम हमले के बाद करीब 15 दिन बाद मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाक में घुसकर एयर स्ट्राइक किया। भारतीय सेना ने पाक के करीब 19 आतंकी ठिकानों का निशाना बनाते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। जिसके बाद भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टीयों के नेता सेना की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो साझा की है। इस फोटो पर उन्होंने बहुत अच्छा कैप्शन लिखा है। जिसके बाद उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है।
यही हमारा भारत है
कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्विटर हैंडल से एक फोटो साझा की है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि मेरे भारत तेरी आन हैं शान हैं, हम तेरी सरहदों के निगेहबान हैं। इसी के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो पर कैप्शन लिखा गया है इसने यूजरों का दिल जीत लिया है।
फोटो पर लिखी बड़ी बात
दरअसल, कांग्रेस लीडर द्वारा शेयर की गई फोटो ऑपरेशन सिंदूर ऑपरेशन को अंजाम देने सैन्य अफसरों की है। इनमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह और इनके बीच में विदेश सचिव विक्रम मिसरी बैठे हैं। इस फोटो पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम लिखा है और नीचे की तरफ यही हमारा लिखा है।
अन्य नेताओं ने भी की तारीफ
वहीं इसके अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई अधिकतर नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना की तारीफ की है। सभी ने अपनी-अपनी तरह से सेना को बधाई दी है।