TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Operation Sindhu: ‘भारतीय दूतावास का आभार…’ ईरान से लौटे 282 भारतीयों ने लहराया तिरंगा

ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार ईरान से अब तक 2858 भारतीयों को वापस लेकर आ चुकी है। अपने वतन लौटे लोगों के चेहरे पर खुशी है। वहीं, वापस आए लोगों ने पीएम मोदी का भी आभार जताया है।

ईरान से 282 भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली बुधवार को लाया गया। अबतक ऑपरेशन सिंधु के तहत 2858 हो गई। विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि 282 भारतीयों को 25 जून को 12 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंचे एक स्पेशल फ्लाइट से ईरान से निकाला गया। इसके साथ ही 2858 भारतीयों को ईरान से वापस लाया गया है। यह अभियान ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते वॉर के बीच शुरू किया गया था। ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक मोहम्मद असीम ने बताया कि अभी ईरान से आ रहे हैं। भारतीय दूतावास ने हमारे लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की थी। हमें किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। 25 जून को12 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंची एक स्पेशल फ्लाइट से 282 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला गया। इसके साथ ही ईरान से 2858 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा चुका है। ये भी पढ़ें-  ‘काूनन बनाकर मुस्लिमों को नहीं डरा सकते…’, वक्फ बिल पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---