Israel-Hamas War Zone से भारतीयों को निकालने के लिए Operation Ajay लॉन्च, जानें क्या बोले जयशंकर?
Operation Ajay To Bring Home Indian Citizens From Israel-Hamas War Zone: इजराइल-हमास युद्ध के बीच फंसे भारतीयों के लिए राहतवाली खबर है। इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' लॉन्च कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय फंसे हैं। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो इंडिनय नेवी को भी इस ऑपरेशन में शामिल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए भारतीय नागरिकों की वतन वापसी सुनिश्चित करेगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार देर शाम एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इजराइल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए #Operation Ajay लॉन्च कर रहा हूं। विशेष चार्टर फ्लाइट्स और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उधर, इजराइल की राजधानी तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने कहा कि उसने गुरुवार को विशेष फ्लाइट के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली खेप भारत सरकार को ईमेल कर दी है।
नई दिल्ली में बनाया गया कंट्रोल रूम
इससे पहले बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया। इसका उद्देश्य इजराइल-हमास युद्ध की स्थिति की निगरानी करने और सूचना एवं सहायता प्रदान करने में मदद करना है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नई दिल्ली में स्थापित कंट्रोल रूम में संपर्क करने के लिए 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +919968291988 पर कॉल कर सकते हैं।
इसके साथ ही, तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है जिसे +972-35226748, +972-543278392, cons1.telaviv@mea.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है।
रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की। इसके लिए +970-592916418 (व्हाट्सएप भी) पर कॉल कर सकते हैं या फिर http://rep.ramallah@mea.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। दूतावास ने इज़राइल में भारतीय नागरिकों को इस लिंक https://indembassyisrael.gov.in/whats?id=dwjwb पर पंजीकरण करने का भी सुझाव दिया।
इजराइल में फंसे हैं करीब 18 हजार भारतीय
लगभग 18,000 भारतीय नागरिक इज़राइल में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। इनके अलावा वहां पढ़ाई कर रहे छात्र भी इसमें शामिल हैं। बता दें कि मंगलवार को, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पीएम मोदी को फोन आया था। पीएम मोदी ने इजरायल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर भी नेतन्याहू से बातचीत की थी। पीएमओ ने एक बयान में कहा, नेतन्याहू ने पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। नेतन्याहू के आश्वासन के बाद इजराइल में फंसे भारतीयों की संभावित निकासी के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार की गईं।
पीएम मोदी और इजराइली पीएम नेतन्याहू के बीच बातचीत के बाद इज़राइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ये आपको आश्वस्त करने के लिए है कि दूतावास आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है। हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.