TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

जज्बे को सलाम; घायलों की जान बचाने सामने आए ‘रक्त दानवीर’, कुछ ही घंटों में 3000 ब्लड यूनिट इकट्ठा

Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे को जिसने भी देखा, वो दांतों तले उंगुलियां दबा बैठा। मौके पर पहुंचे एक अधिकारी अधिकारी ने तो इतना तक कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में एक साथ इतनी लाशें कभी नहीं देखीं। उधर हादसे में घायलों की मदद के लिए हजारों लोग सामने […]

Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे को जिसने भी देखा, वो दांतों तले उंगुलियां दबा बैठा। मौके पर पहुंचे एक अधिकारी अधिकारी ने तो इतना तक कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में एक साथ इतनी लाशें कभी नहीं देखीं। उधर हादसे में घायलों की मदद के लिए हजारों लोग सामने आ गए।

कुछ ही घंटों में मदद को उठे सैकड़ों हाथ

जानकारी के मुताबिक, बारासोर हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को आसपास के जिलों में स्थित सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ऐसे में घायलों की मदद के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे के कुछ ही घंटों के भीतर लोगों ने 3000 से ज्यादा ब्लड यूनिट डोनेट की हैं।

रक्त दानवीरों की बढ़ी संख्या

एएनआई के अनुसार, कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर जयंत पांडा ने बताया कि लोग रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। कल रात से बालासोर, भद्रक और कटक में 3000 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है, लेकिन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, हमारी तरफ से घायलों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने सैकड़ों को बचाया

एक स्थानीय निवासी गणेश ने मीडिया को बताया कि जब यह दुर्घटना हुई, तब वे पास में ही थे। उन्होंने कुछ और लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि हमने लगभग 200-300 लोगों को बचाया। वहीं भारतीय सेना के कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि कल रात से बचाव अभियान चल रहा है और सेना के और जवान कोलकाता से बुलाए गए हैं।

इतने शव एक साथ कभी नहीं देखेः फायर डीजी

इसके अलावा मौके पर राहत कार्य में ओडिशा फायर सर्विस के जवान भी जुटे हुए हैं। फायर सर्विस के महानिदेशक सुधांशू सारंगी ने कहा कि एक क्रेन आ गई है। हम एक-एक करके (कोचों को) ऊपर खींच लेंगे, लेकिन हमें उनके नीचे किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतने शव एक साथ कभी नहीं देखे थे। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---