Odisha college students alleged on ex-student : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां ओडिशा के कालाहांडी के केसिंगा उत्केला जूनियर कॉलेज के चार छात्रों को एक एक्स स्टूडेंट ने थप्पड़ मारे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। केवल इतना ही नहीं उन्हें सिगरेट पीने के लिए भी मजबूर किया। बता दें कि यह घटना शनिवार की है, जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें- अरे बाप रे! इतना बड़ा अजगर पहाड़ पर चढ़ते कभी देखा नहीं होगा, वीडियो देखकर कहेंगे OMG
कॉलेज से घर लौट रहे थे छात्र
पीड़ित छात्रों ने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि वह कॉलेज से घर लौट रहे थे और बातें कर रहे थे तभी मिनाकेंतन माझी ने हमें बुलाया और उसे संदेह हुआ कि हम उसके बारे में बात कर रहे थे, जिसके बाद फिर उसने हमें पीटा और वीडियोग्राफी करते हुए सिगरेट का धुआं उड़ाया। यही नहीं छात्रों ने यह भी बताया कि माझी ने दो छात्रों से जबरन 300 रुपये भी लिए।
प्रिंसिपल ने की घटना की निंदा
घटना के बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल ज्यूधिस्टिर बुधिया ने कहा, वीडियो देखने के बाद मुझे इस घटना के बारे में बहुत बुरा लगा, जिसके बाद इसकी शिकायत की गई। प्रिंसिपल ने आगे बताया कि पुलिस आरोपियों के गांव गई थी, उन्होंने बताया कि चूंकि आरोपी फरार था, इसलिए पुलिस ने उसके पिता और घटना का वीडियो बनाने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया।