नमस्कार, 8 जुलाई की खबरों में आपका स्वागत है। देशभर के करीब 24 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य का फैसला होना था, लेकिन सुनवाई 11 जुलाई तक टल गई। कोर्ट ने NTA, केन्द्र सरकार, CBI को 10 जुलाई की शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए रूस के मॉस्को पहुंच गए, जहां उनकी मुलाकात पुतिन से हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले एक महीने से छिड़े विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर अहम सुनवाई की।