नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की सबसे प्रमुख खबर NEET एग्जाम और रिजल्ट पर छिड़े विवाद में सुप्रीम कोर्ट में दायर 3 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) भी आज सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा। PM मोदी 50वें G7 समिट में शामिल होने के लिए आज इटली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की तीसरे कार्यकाल में यह पहली विदेश यात्रा है। पेमा खांडू दूसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में आरोपी अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए जुड़े रहें News24 के साथ...