News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। सोमवार को कई घटनाएं सुर्खियों में रहीं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन और तेज हो गया है। मजदूरों तक भोजन और दवां पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, भारत-ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई द्विपक्षीय मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा शामिल रही। इसी के साथ वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
बोतलों में खिचड़ी भरकर भेज रहे हैं बचावकर्मी
सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए छह इंच का पाइप डाला गया है। पाइप डालने के कुछ घंटों बाद से ही बचावकर्मी बोतलों में खिचड़ी भरकर भेज रहे हैं। फंसे हुए मजदूरों के लिए खिचड़ी बनाने वाले रसोइया हेमंत ने बताया कि यह पहली बार है कि मजदूरों के लिए गर्म खाना भेजा जा रहा है। हम केवल वही भोजन तैयार कर रहे हैं जिसकी हमें सिफारिश की गई है।" बता दें कि सिलक्यारा से बरकोट तक एक निर्माणाधीन सुरंग में मलबा गिरने के कारण हादसा हो गया, जिसमें 41 मजदूर फंस गए।
द्विपक्षीय मीटिंग में क्रिकेट, सुरक्षा और नौसेना सहित कई मुद्दों पर चर्चा
ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दिल्ली में द्विपक्षीय मीटिंग की। टू प्लस टू मीटिंग में दोनों देशों ने क्रिकेट, सुरक्षा और नौसेना सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिप बिल्डिंग और फ्लाइट मेंटीनेंस पर सहयोगात्मक रूप से काम करने का सुझाव दिया। दोनों देशों की सेनाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पनडुब्बी, ड्रोन रोधी युद्ध और साइबर डोमेन जैसे विशिष्ट प्रशिक्षण क्षेत्रों में भी सहयोग करने पर बात की गई।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। जबकि रुतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान चुना गया है। इसके अलावा भी कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में शामिल किया गया है। टीम में सूर्या और रुतुराज के अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार ने जगह बनाई है।
एक बार फिर बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिन की फरलो दी गई है। राम रहीम बलात्कार के मामले में दोषी है। हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम को फरलो की मंजूरी दी है। ये मंजूरी 21 महीने की अवधि के भीतर छठी बार अस्थायी रिहाई है। राम रहीम के खिलाफ आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पैरोल और फरलो देने के फैसले पर सवाल खड़े हो गए हैं।
हनुमानगढ़ में गरजे पीएम मोदी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ में जनसभा की। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा- मैं आज आपको गारंटी देने आया हूं कि जिसने भी गरीब को लूटा है, उसे…छोड़ा नहीं जाएगा।
उन्होंने इस दौरान मौजूदा चुनावी माहौल की दिवाली से तुलना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिवाली पर सालभर में एक बार घर के कोने-कोने से कचरा निकाल दिया जाता है, ठीक उसी तरह राजस्थान के कोने-कोने से कांग्रेस का सफाया कर दिया जाएगा।