News Bulletin: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, माधुरी दीक्षित के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें
News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। गुरुवार को कई बड़ी घटनाएं सुर्खियों में रहीं। वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई। उसे ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराया। वहीं इजराइल हमास में चल रही जंग के बीच इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने ईरान पर इंडिया मिडल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर को पटरी से उतारने का आरोप लगाया। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्रेन के अंदर देख अचानक यात्री चौंक गए। वह छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने गए थे। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी जंग
गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की दो टीमें तय हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराने के बाद अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होगा।
इजराइल ने ईरान पर लगाया आरोप
इजराइल हमास के बीच चल रही जंग के बीच इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने ईरान पर इंडिया मिडल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर को पटरी से उतारने का आरोप लगाया। इसहाक ने हमास के 7 अक्टूबर के हमलों को योजनाबद्ध बताया। उन्होंने दावा किया कि ईरान क्षेत्रीय स्थिति को कमजोर करने के उद्देश्य से आतंकवादी मशीन का समर्थन कर रहा है।
रेल मंत्री की ट्रेन के अंदर यात्रियों से बातचीत
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को अचानक एक ट्रेन के अंदर पहुंच गए। उन्हें देख यात्री चौंक गए। रेल मंत्री छठ पूजा की तैयारियों को देखने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रा कर रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान यात्रियों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि त्योहारों के लिए ट्रेनों के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और डॉक्टरों की तैनाती के अलावा पिछले साल की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
माधुरी दीक्षित लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी दीक्षित अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकती हैं। कहा जा रहा है कि वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर अभिनेत्री या उनकी टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.