TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

News Bulletin : दिल्ली में पत्रकार सौम्या मर्डर केस में 4 को दोहरी उम्रकैद; कराची के शॉपिंग मॉल में आग लगने से 11 की मौत

News Bulletin : शनिवार को पाकिस्तान के कराची में मॉल में आग लग जाने से 11 लोगों की तो केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में भगदड़ में 4 की मौत हो गई। जानें ऐसी ही और बड़ी घटनाओं के बारे में कि कहां क्या हुआ...

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 26, 2023 06:26
Share :
News Bulletin News 24

News Bulletin : सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। इसी के साथ एक नजर शनिवार की बड़ी खबरों पर डालते हैं। बीते दिन पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग जाने से 11 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई और के फंसे होने की आशंका है। हमास आतंकियों ने तीन लोगों को सरेआम फांसी की सजा दे दी। दिल्ली में टीवी चैनल की पत्रकार सौम्या के कत्ल में कोर्ट चार लोगाें को दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है, यानि ये लोग मरते दम तक जेल में ही रहेंगे। केरल में एक टेक फेस्ट में भगदड़ मच जाने से 4 की मौत हो गई, वहीं 45 लोग घायल भी हो गए। इसी के साथ कुछ अच्छी खबरें भी चर्चा में रही। राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए शनिवार को 70  प्रतिशत मतदान हुआ है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक कार सवार के लिए फरिश्ता बनकर आए हैं। दरअसल, उनकी आंखों के सामने एक सड़क हादसा हाे गया, जिसके बाद उन्होंने मदद की है। तो आइए ऐसी ही और बड़ी खबरों से खुद को अपडेट करें…

कराची के शॉपिंग मॉल में जेनरेटर से लगी आग, गई 11 लोगों की जान

कराची: पाकिस्तान के कराची से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है, शुरुआत में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार दो और लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। इसके साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मॉल में आग जेनरेटर शॉर्ट सर्किट से लगी और इमारत की दो मंजिलों तक फैल गई। बता दें कि मॉल में आग लगने के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। साथ ही सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

हमास समर्थकों ने 3 लोगों को दी सरेआम फांसी

इजराइली सैनिकों को सहयोग करने के आरोप में वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी गुटों द्वारा तीन लोगों की हत्या कर दी गई, हमास ने एक सीजफायर समझौते के तहत शुक्रवार को 13 इजराइली महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया था। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में लोगों की भीड़ जयकार करते हुए दिखाई दे रही है क्योंकि तुल्कर्म में दो शवों को बिजली के खंभे पर लटका दिया गया था और उनका अपमान किया गया था।

टीवी जर्नलिस्ट सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में 15 साल बाद इंसाफ

नई दिल्ली: दिल्ली से शनिवार को बड़ी खबर आई है। यहां कोर्ट ने टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में चार दोषियों को दोहरी उम्रकैद की सजा का फैसला दिया है। हालांकि इस हत्याकांड का पांचवां आरोपी जल्द ही बाहर आने वाला है, क्योंकि अदालत ने उसे सिर्फ 3 साल की कैद की सजा दी है और अब उसके जेल में बीते वक्त को सजा पूरी होने के रूप में देखते हुए उसे रिहा कर दिया जाएगा। दूसरी ओर इस मामले में 15 साल बाद हुए इस इंसाफ को लेकर मरहूम सौम्या की मां ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह अदालत के फैसले से सहमत हैं, लेकिन खुश नहीं हैं।

कोचीन यूनिवर्सिटी के टेक फेस्ट के दौरान मची भगदड़, 4 की मौत

कोचीन: शनिवार शाम को कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में एक टेक फेस्ट के दौरान भगदड़ में चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 45 छात्रों को चोट आई और उन्हें कलामासेरी के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। दो छात्रों की हालत गंभीर है। बारिश आने के बाद मची भगदड़ बता दें कि यह घटना तब हुई जब यहां ओपन-एयर ऑडिटोरियम में निखिता गांधी का संगीत कार्यक्रम चल रहा था। कथित तौर पर भगदड़ तब मची जब अचानक भारी बारिश के बाद छात्र संगीत हॉल के अंदर भाग गए। इसके अलावा, बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई कॉलेजों के छात्र भी शामिल हुए थे। मृतकों की पहचान अभी तक सामने नहीं आ सकी है। यहां पर ‘ढिश्ना’ नामक वार्षिक टेक उत्सव की मेजबानी की जा रही थी।

चवरली में चुनाव बहिष्कार के साथ 6 बजे तक 70 फीसदी मतदान

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों के लिए शनिवार शाम 6 बजे तक सफलतापूर्वक मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे तक 70  प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, बागीदौरा में 78.21 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राजधानी जयपुर में 69.22 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं जैसलमेर में 76.57 रिकार्ड किया गया। शाम 5 बजे तक पोखरण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 81.12 फीसदी मतदान हुआ है। इसी बीच सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र के चवरली गांव में समस्त 890 मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया।

कार सवार के लिए फरिश्ता बन गए स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी

नैनीताल: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की कार के सामने एक दूसरी कार का एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट नैनीताल में हिल रोड पर हुआ। इसके बाद शमी ने तत्परता दिखाई और पीड़ित शख्स की जान बचा ली। दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एक्सीडेंट की पूरी जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक कार पहाड़ी से नीचे झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दे रही है। शमी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- ‘यह शख्स बहुत खुशकिस्मत है।’

उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे कामगारों के BSNL ने जोड़े अपनों से तार

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 14 दिन से ढह गई सुरंग में फंसे 41 कामगारों को बाहर का उजाला न जाने कब नसीब होगा, लेकिन उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी बीच शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ‘कनेक्टिंग इंडिया’ की अपनी चिरपरिचित टैगलाइन को साबित करते हुए पीड़ित परिवारों के दिलों की तार जोड़ने का काम किया है। सुरंग के बाहर 200 मीटर दूर एक लैंडलाइन टेलीफोन सुविधा स्थापित की गई, वहीं पाइप की मदद से अंदर भी एक हैंडसेट पहुंचाया जाएगा।

First published on: Nov 26, 2023 06:00 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version