TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

News Bulletin : देश में 37 हजार वेबसाइट ब्लॉक; बसपा ने सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड

News Bulletin : देशविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए भारत सरकार ने जनवरी 2018 और अक्टूबर 2023 के बीच पनपी 36,838 वेबसाइट्स को बैन कर दिया है। इसी के साथ देश में बीते दिन कई बड़ी घटनाएं घटी हैं। जानें कहां-क्या हुआ...

News Bulletin : सुप्रभात! आपका दिन शुभ रहे। दिन की शुरुआत करते हैं अब तक की बड़ी खबरों से। देशविरोधी गतिविधियों को रोकने की दिशा में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जनवरी 2018 और अक्टूबर 2023 के बीच पनपी 36,838 वेबसाइट्स को बैन कर दिया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के 44 से ज्यादा ठिकानों समेत देशभर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी चल रही है। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट की रेड को लेकर कांग्रेस उनसे दूरी बनाती दिख रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केवल सांसद ही बता सकते हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अमरोहा लाेकसभा के सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ और भी कई बड़े घटनाक्रम देश में बीते दिन घटे हैं। जानें कहां-क्या हुआ...

देश में ब्लॉक हुईं 37 हजार वेबसाइट, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा

Home Ministry action on anti national website URL, नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से बीते पांच वर्षों में देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए बड़े स्तर पर चाबुक चला है। बता दें कि जनवरी 2018 और अक्टूबर 2023 के बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत 36,838 (वेबसाइट) को बैन कर दिया। यह जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सीपीआई (M)जॉन ब्रिटास को एक लिखित जवाब में दी है। सबसे ज्यादा वेबसाइटों के यूआरएल ब्लॉक करने में एक्स(पहले ट्विटर) पहले नंबर पर है, उसने बीते 70 दिनों में 13,660 यूआरएल ब्लॉक किए, जबकि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म – फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने आईटी नियमों को लेकर कोई सख्ती नहीं दिखाई है। 2018 में, MeitY ने 2,799 यूआरएल ब्लॉक किए, जबकि इस साल अक्टूबर तक 7,502 यूआरएल ब्लॉक किए गए। वहीं 2020 में सबसे ज्यादा 9,849 यूआरएल ब्लॉक किए गए।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में NIA की रेड, 44 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

NIA Raid In Karnataka Maharashtra नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की आज देशभर में छापेमारी चल रही है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की सर्च जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह छापामारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से कनेक्शन के शक में की जा रही है। वहीं छापामारी के दौरान करीब 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। NIA की टीमों के साथ लोकल पुलिस टीमें भी हैं। कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में एक जगह पर जांच चल रही है। धन कुबेर सांसद धीरज साहू से कांग्रेस नेतृत्व ने किया किनारा, जयरा रमेश बोले-वही बता सकते हैं.. Congress Makes Distances From Dhiraj Sahu, नई दिल्ली/रांची: झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर पिछले चार दिन से चल रही इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट की रेड को लेकर कांग्रेस उनसे दूरी बनाती दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा इस मुद्दे पर पार्टी पर अपना हमला तेज करने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केवल सांसद ही बता सकते हैं और उन्हें यह बताना चाहिए कि आयकर अधिकारियों ने उनकी संपत्तियों से कथित तौर पर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे बरामद की है। उधर, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने टिप्पणी की है, ‘यह मोदी की गारंटी है कि हर पैसा जनता को वापस करना होगा’।

पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बसपा ने सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड 

BSP Suspend MP Danish Ali for Indulging Anti-Party Activities, लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सांसद दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। दानिश अली अमरोहा से लाेकसभा सांसद हैं। दानिश अली को लिखे पत्र में कहा- ”आपको कई बार मौखिक रूप से कहा गया था कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध कोई भी बयानबाजी न करें। इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के विरोध में कार्य करते आ रहे हैं। पत्र में आगे कहा गया कि आप 2018 तक देवेगौड़ा जी की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। तेलंगाना में अकबरुद्दीन ओवैसी के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर विवाद Akbaruddin Owaisi Protem Speaker Controversy, हैदराबाद: तेलंगाना को रेवंत रेड्डी के रूप में अपना नया मुख्यमंत्री मिल चुका है। इस बीच राज्य में अकबरुद्दीन ओवैसी के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर विवाद छिड़ा हुआ है। भाजपा ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में अकबरुद्दीन औवेसी की नियुक्ति को लेकर तेलंगाना में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को ओवैसी की नियुक्ति के बारे में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से पूछना चाहिए क्योंकि यह आदेश उनकी तरफ से आया है। इसके साथ ही तेलंगाना में बी-टीम के आरोप-प्रत्यारोप एक बार फिर सामने आ गए। बीजेपी ने कहा कि एआईएमआईएम कांग्रेस की बी टीम है, वहीं कांग्रेस ने भी एआईएमआईएम को बीजेपी की बी-टीम बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, बीजेपी विधायक भ्रम पैदा कर रहे हैं। अकबरुद्दीन औवेसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का फैसला तेलंगाना के राज्यपाल का है। हमने हमेशा जो कहा था वह आखिरकार साबित हो गया है। एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम है।

उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन पर अमित शाह ने की शिरकत

Amit Shah in Uttrakhand Global Investors Summit 2023, देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए कहा कि यह न केवल डेस्टिनेशन उत्तराखंड का उत्सव है, बल्कि कई नई चीजों की शुरुआत भी है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये के समझौतों के लक्ष्य के सापेक्ष 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के समझौते हुए हैं, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार और प्रशासन को बधाई दी। बंगाल में नौकरी नहीं मिलने से नाराज महिला ने बीच सड़क मुंडवाया सिर West Bengal Woman Shaved Head, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक महिला अभ्यर्थी ने विरोध करने का एक अनोखा तरीका अपनाया। शनिवार दोपहर को कोलकाता सेंट्रल की सड़क पर जॉब मामले में एक महिला अपना सिर मुंडवा लिया। महिला ने ये कठोर कदम अपने आंदोलन के 1000 दिन पूरे होने पर उठाया है। पिछले 1000 दिनों से महिला हजारों योग्य अभ्यर्थी के साथ पैसों के बदले स्कूल में नौकरी दिए जाने का विरोध कर रही थी। आज इस आंदोलन को 1000 दिन पूरे हो गए, इस मौके पर कोलकाता सेंट्रल के एस्प्लेनेड क्रॉसिंग पर प्रदर्शनकारी महिला ने सार्वजनिक रूप से अपना सिर मुंडवा लिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.