TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

News Bulletin: दिल्ली में प्रदूषण के बीच ऑड-ईवन की वापसी, केंद्र सरकार ने लाॅन्च किया सस्ता ‘भारत’ आटा

News Bulletin: दिल्ली में सांसों की इमरजेंसी के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ऑड-ईवन की वापसी हो गई है। इस बीच भारत सरकार ने गरीबों के लिए रियायती दर पर 'भारत' आटा लाॅन्च किया है।

News Bulletin:  सुप्रभात! आज आपका दिन शुभ हो। शुरुआत करते हैं कल की बड़ी खबर से। सोमवार को भारत सरकार ने गरीबों के लिए सस्ता भारत आटा लाॅन्च किया। इसकी कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो तय की गई। उधर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो की खबर ने भी बड़ी सुर्खियां बटोरी। एक खबर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच फिर से लागू हुए ऑड-ईवन फाॅर्मूले से जुड़ी है। आईये जानतें हैं कल की पांच बड़ी खबरें...

1. केंद्र सरकार ने लाॅन्च किया सस्ता 'भारत' आटा

केंद्र सरकार ने सोमवार को सस्ता 'भारत' आटा लाॅन्च किया। इसकी कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो है। यह आटा 10 किलो और 30 किलो के पैक में मिलेगा। देशभर में 700 मोबाइल वैन और 2 हजार से अधिक दुकानों पर मिलेगा। बता दें कि देश में फिलहाल आटा 36 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं नाॅन ब्रांडेड आटे की कीमत भी 30 रुपये किलो तक है।

2. कृषि मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक बिचैलिए के जरिए माइनिंग कारोबारियों से करोड़ों के लेनदेन की बात कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने वीडियो की जांच कराने की मांग की है।

3. खड़गे बोले- पीएम मोदी झूठों के सरदार

कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को जोधपुर में थे। यहां उन्होंने सीएम गहलोत के नामांकन के बाद हुई सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को झूठों का सरदार बता दिया। उन्होंने कहा कि पहले वे ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई को प्रचार के लिए भेजते हैं। बाद में खुद प्रचार के लिए आते हैं।

4. दिल्ली मेें 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू

दिल्ली की हवा विश्व स्वास्थ्य संगठन की तय सीमा को भी पार कर चुकी है। सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 470 दर्ज किया गया। इस बीच सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में ऑड-ईवन फाॅर्मूले को फिर से लागू करने का फैसला किया गया है। यह सिस्टम 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा।

5. एमपी में प्रियंका बोलीं - प्याज की सेंचुरी पूरी

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कल इंदौर और धार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले पीएम कहते थे सचिन पहले सेंचुरी मारता है या प्याज। अब मैं उनसे पूछती हूं विराट और प्याज की सेंचुरी हो गई। आज केंद्र में आपकी सरकार है लेकिन आप चुप हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---