एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया नूंह हिंसा का आरोपी
नूंह हिंसा के एक आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नूंह पुलिस की दूसरी मुठभेड़ है। इसमेे वसीम नाम के आरोपी को गोली लगी है। इस पर नूंह में हिंसा के दौरान पुलिस के जवानों का हथियार छीन कर फायरिंग करने का आरोप है। यह एनकाउंटर तावडू इलाके में हुआ।धरने पर बैठीं स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल में धरने पर बैठीं हैं जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। वह ना तो मुझे लड़की से मिलने दे रहे हैं और ना ही उसकी मां से मिलने दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली पुलिस मुझसे क्या छिपाना चाहती है। मुझे बताया गया है कि NCPCR अध्यक्ष को लड़की की मां से मिलने की अनुमति दी गई थी। जब NCPCR अध्यक्ष लड़की की मां से मिल सकते हैं, तो DCW प्रमुख को इसकी अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है?पीएम मोदी विदेश दौर के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को विदेश दौरे पर रवाना हो रहा है। वह 22 से 24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग का दौरा करेंगे। इसके बाद वह ग्रीस यात्रा पर जाएंगे। यह पहला मौका होगा, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री 40 वर्षों में ग्रीस यात्रा पर जाएगा।प्रतिभा सिंह बनीं कांग्रेस कमेटी की सदस्य
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह को तरक्की देते हुए पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया है। इसके बाद प्रतिभा सिंह का राष्ट्रीय राजनीति में भी कद बढ़ा है। बताया जा रहा है कि प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष या सांसद के नाते सीडब्लूसी में शामिल नहीं किया गया है। समर्थकों के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है।एस. जयशंकर समेत 9 ने ली RS सदस्य की शपथ
राज्यसभा सदस्य के रूप में विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 9 नेताओं ने सोमवार को शपथ ली। इनमें 5 सदस्य पहली बार निर्वाचित होकर उच्च सदन यानी राज्यसभा पहुंचे हैं। 9 सदस्यों में 4 भारतीय जनता पार्टी से और 5 नेता टीएमसी से हैं। संसद भवन में सोमवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने 9 सदस्यों को शपथ दिलाई। इनमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दूसरी बार राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
---विज्ञापन---