दिल्ली में मंगलवार को न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री टॉड मैक्ले और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि किसी भी मुक्त व्यापार समझौते पर कभी भी किसी के सिर पर बंदूक रखकर बातचीत नहीं की जाती है।
मुलाकात के बाद मीडिया को दिए बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महत्वाकांक्षी होना अच्छी बात है। उनका कहना था कि दोनों ही देशों के नेता न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपस में रिश्तों को और मजबूत बनाने, दोनों देशों के युवाओं को अवसर देने पर काम कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच एक व्यापक आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड और भारत दोनों एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाने के लिए अग्रसर हैं। उनका कहना था कि हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि हम अच्छा काम करें, जो दोनों के लिए फायदेमंद हो और जिसके परिणामस्वरूप अवसरों का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि हम बातचीत में न्यूजीलैंड और भारत के बीच एक व्यापक आर्थिक साझेदारी के पूरे दायरे को कवर करने पर काम कर रहे हैं।
दोनों देश मिलकर साथ व्यापार करना चाहते हैं
वहीं, पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले ने कहा कि दोनों देशों को ये सुनिश्चित करना होगा कि हम भारत और न्यूजीलैंड के व्यापारिक समुदाय के लिए अच्छा काम करें। उनका कहना था कि यह देखकर अच्छा लगा कि वर्तमान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच काफी मजबूत संबंध हैं। हमारे वार्ताकार बहुत जल्द एक साथ आएंगे। दोनों देश मिलकर साथ व्यापार करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:दिल्ली के अलावा इस राज्य में भी महिलाओं को मिलेंगे ₹2100, BJP सरकार पूरा करेगी वादा