महाराष्ट्र में इस बार सिर्फ I.N.D.I.A गठबंधन ही नहीं, NDA की राहें भी आसान नहीं, किसे कितनी सीट?
NDA Alliance In Maharashtra: महाराष्ट्र में इस बार सिर्फ I.N.D.I.A गठबंधन ही नहीं NDA की राहें भी आसान नहीं हैं क्योंकि सीट शेयरिंग को लेकर अबतक स्थिति साफ नहीं हैं। भले ही घटक दल सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हों लेकिन भीतरखाने सीटों को लेकर टेंशन हाई है। बीजेपी के सामने चुनौती इस बार बड़ी है क्योंकि इस बार उसके साथ शिवसेना शिंदे गुट, NCP अजित पवार गुट के साथ साथ 8 अन्य छोटे दल भी गठबंधन में हैं। ऐसे में सभी के साथ तालमेल बिठाकर सीटों का बंटवारा भी एक बड़ी चुनौती है तो क्या हो सकता है NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला चलिए उसको समझने की कोशिश करते हैं।
महाराष्ट्र में NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
बीजेपी- 26 सीट
शिवसेना(शिंदे गुट)- 15
NCP( अजित पवार)- 07
कुल सीटें- 48
देखिए क्या माना जा रहा है कि
1) बीजेपी 26 सीटों पर लड़ेगी
48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी 26 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है..क्योंकि पिछली बार जब अविभाजित शिवसेना थी और उद्धव उसके अध्यक्ष थे तब भी बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 23 सीटें जीती थीं..ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक इस बार बीजेपी 26 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े: दिल्ली के दो अस्पतालों में अगर शर्मसार न होती मानवता तो जिंदा होता शख्स
2) शिवसेना शिंदे गुट को 15 सीटें
वहीं शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 15 सीट देने का अनुमान है...क्योंकि शिवसेना अब दो फाड़ हो चुकी है और शिंदे के खाते में 15 से ज्यादा सीटें जाती नहीं दिख रही हैं।
3) NCP अजित पवार गुट को 7 सीटें
चाचा से बगावत कर सरकार में शामिल होने वाले NCP अजित पवार गुट को 07 सीटें दी जा सकती हैं क्योंकि जिस मराठा छत्रप की चाह में बीजेपी ने अजित पवार गुट को अपने पाले में शामिल किया था। वो मराठा छत्रप वोट बैंक अजित पवार अपने साथ लाने में नाकामयाब रहे। ऐसे में 7 से ज्यादा सीटें मिलना उनके लिए मुश्किल नजर आता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.