Naresh Goyal Founder Of Jet airways arrested: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गोयल को 538 करोड़ रुपये के केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में पकड़ा गया है। पीटीआई के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे लंबी पूछताछ की। नरेश गोयल को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नरेश गोयल को केंद्रीय एजेंसी ने दो बार समन जारी किया था। लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। सुबह गोयल पूछताछ के लिए गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) जा रहे थे, लेकिन ईडी अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए ले गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने दर्ज किया था केस
यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इस साल मई में दर्ज की गई एक एफआईआर पर आधारित है। 5 मई को सीबीआई अधिकारियों ने गोयल के आवास और कार्यालयों सहित मुंबई में सात स्थानों पर तलाशी ली।
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि पिछले साल 11 नवंबर को दायर एक लिखित शिकायत में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल द्वारा धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक कदाचार का आरोप लगाया गया था।
केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत में अनीता नरेश गोयल, गौरांग आनंद शेट्टी, अज्ञात लोक सेवकों और अन्य का भी उल्लेख किया गया है, जिससे बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का गलत नुकसान हुआ।