TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘महाराष्ट्र को नंबर-1 बनाने में फडणवीस का बड़ा योगदान…’, नांदेड़ में बोले अमित शाह

राहुल पांडेय, मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में तखत सचखंड श्री हजूर अचलनगर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। गृह मंत्री शनिवार से गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह चार राज्यों के अपने दौरे के दौरान विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों और जनसभाओं में […]

amit shah file photo
राहुल पांडेय, मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में तखत सचखंड श्री हजूर अचलनगर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। गृह मंत्री शनिवार से गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह चार राज्यों के अपने दौरे के दौरान विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों और जनसभाओं में शामिल होंगे। शनिवार को नांदेड़ में जनसभा को संबोधित कर अमित शाह ने कहा- महाराष्ट्र को नंबर एक बनाने में देवेंद्र फडणवीस का बड़ा योगदान है। फडणवीस महाराष्ट्र के दिग्गज नेता हैं। हम राज्य में 45 लोकसभा सीट जितने का संकल्प ले रहे हैं।

उद्धव कांग्रेस-एनसीपी की गोदी में जा बैठे

शाह ने आगे कहा- जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था तब फडणवीस और मैं बातचीत के लिए गए थे। तब उद्धव ठाकरे ने कहा था चुनाव में बहुमत मिला तो फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन सत्ता के लिए उद्धव कांग्रेस-एनसीपी की गोदी में जा बैठे। उद्धव कहते हैं कि हमने इनकी सरकार गिराई, पार्टी तोड़ी, लेकिन हमने सरकार और पार्टी नहीं तोड़ी। उनके पार्टी के नेता उद्धव की नीति और एनसीपी से तंग आ गए थे। शाह ने आगे शिवसेना की नीतियों पर उद्धव ठाकरे से स्पष्ट जवाब मांगा। उन्होंने कहा- उद्धव ठाकरे राम मंदिर, तीन तलाक, मुस्लिम आरक्षण पर भूमिका स्पष्ट करें। मैं उद्धव ठाकरे को कहना चाहता हूं कि दो पत्थर पर पैर रखने से काम नहीं चलेगा।

2024 में भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा

शाह ने आगे कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं। पीएम ने 9 साल में साबित किया कि विकास क्या होता है। जो लोग मंदिर को लेकर तारीख पूछ रहे थे..तो मैं नांदेड़ की जनता से कहना चाहता हूं साल 2024 में अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

अमित शाह ने इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी को देश में सुनने वाले कम हैं, इसलिए वे विदेश में जाकर बोल रहे हैं। राहुल विदेश में जाकर देश की बदनामी कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। शाह का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर सभी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के महीने भर चलने वाले अभियान का हिस्सा है। नांदेड़ सिखों के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है क्योंकि गुरु गोबिंद सिंह ने अपने आखिरी दिन यहीं बिताए थे। गृह मंत्री शनिवार देर शाम तक चेन्नई पहुंचेंगे और रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वह तमिलनाडु के वेल्लोर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। गृह मंत्री 11 जून को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचेंगे, जहां वह रेलवे मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.