Bihar Muzaffarpur Accident News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी बस अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अचानक से पलटी बस
ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां इलाके में हुआ है। आज सुबह एक स्लीपर बस अचानक से पलट गई। वहीं बस में बैठे करीब एक दर्जन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बस को दुर्घटनाग्रस्त होते देखकर आसपास कई लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस ने फौरन मौके पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा, जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- Monsoon 2024 पर क्यों फेल हो गई मौसम विभाग की भविष्यवाणी? भारी बारिश पर IMD ने दी सफाई
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसा बस ड्रावर की लापरवाही से हुआ है। कोनहरा चौक के पास बस चलाते समय ड्राइवर को अचानक से झपकी लग गई। जिसके कारण बस का संतुलन खराब हुआ और बस पलट कई। हादसे के बाद आसपास के कई लोग मौके पर एकत्रित हुए और घायलों को बस से बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में घायल सभी को मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल ले जाया गया। यहां घायलों का इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।