G 20 Summit Delhi Train Cancel: G20 शिखर सम्मेलन के चलते 9 और 10 सितंबर को हरियाणा और यूपी के अलग-अलग जगहों से दिल्ली आने वाली करीब 200 से अधिक ट्रेन रद्द की गई हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
[caption id="attachment_327169" align="alignnone" ] More than 200 trains canceled[/caption]
दिल्ली में आगामी G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने व यातायात सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए कई अस्थायी बदलाव किए गए हैं। शनिवार को उत्तर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित #G20Summit2023 कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने कुछ रेलगाड़ियों को अस्थाई रूप से रद्द/डाइवर्ट करने का निर्णय लिया है।
[caption id="attachment_327170" align="alignnone" ] More than 200 trains canceled[/caption]
रेलगाड़ियों का टर्मिनेट स्टेशन बदला
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कुछ रेलगाड़ियों का टर्मिनेट स्टेशन बदला गया है। कुछ ट्रेनों को उनके सेटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है। बता दें जी-20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद, वैश्विक व्यापार और वैश्विक जनसंख्या करने वाले देशों का संगठन है। यह 19 देशों और यूरोपीय संघ से मिलकर बना है। वर्तमान में इसके चेयरमैन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 16 नवंबर 2022 को बाली शिखर सम्मेलन के दौरान जी-20 की प्रेसिडेंसी सौंपी गई थी। भारत एक दिसंबर 2022 से जी-20 का अध्यक्ष है।