मोरबी ब्रिज हादसे पर मोरारी बापू का विवादित बयान, कहा – जो होना था वह हो चुका, अब आरोपी दिवाली मनाएं
Morari Bapu Controversial Statement On Morbi Bridge Incident
ठाकुर भूपिंदर सिंह
Morari Bapu Controversial Statement On Morbi Bridge Accident : गुजरात के मोरबी में हैंगिंग पुल त्रासदी को एक साल पूरा होने को है, ऐसे में त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मोरारी बापू द्वारा मोरबी के कबीर आश्रम में श्री राम कथा का आयोजन किया गया। बता दें कि इस राम कथा में मंच से मोरारी बापू द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों से, इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिजन नाराज हो गए हैं। मोरारी बापू के प्रवचन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें - क्या होती है आदर्श आचार संहिता, जो चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही पांचों राज्यों में हुई लागू, क्या हैं इसके मायने ?
बापू का विवादित बयान
वायरल वीडियो में रामकथा के दौरान मोरारी बापू वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की तो उन्होंने मोरारी बापू से कहा कि जो होना था वह हो चुका है। मृतकों के परिवारों ने इच्छा जताई है कि जो लोग अब जेल में हैं, उन्हें अपने परिवार के साथ दिवाली मनानी चाहिए। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, मैं पीड़ितों के रिश्तेदारों की मानसिकता में आए बदलाव की सराहना करता हूं। मुझे एक आदमी ने बताया कि जो होना था वह हो गया। हमने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि जिन पर आरोप हैं वे अपने परिवार और बच्चों के साथ दिवाली मना सकें। हालांकि, मोरारी बापू ने खुद को इससे अलग करते हुए कहा कि एक संत होने के नाते वह ऐसे व्यवहार की सराहना करते हैं, जिससे किसी में बदले की भावना न हो और वह चाहते हैं कि किसी को सजा न मिले।
मोरारी बापू की आरोपियों के प्रति सहानुभूति
मोरारी बापू का यह बयान आरोपियों के प्रति सहानुभूति दर्शाता नजर आ रहा है, इससे उन लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोया है। बता दें कि क्षमता से ज्यादा भीड़ होने और ठीक से रखरखाव और मरम्मत न होने के चलते 30 अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी में झूलता पुल ढह गया, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में ऑर्पेट ग्रुप के प्रमुख जयसुख पटेल मुख्य आरोपी हैं। मोरबी पुल हादसे में मृतक के परिजनों द्वारा बनाए गए त्रासदी पीड़ित संघ मोरारी बापू के बयान से काफी नाराज है, उसका मानना है कि पिछली दिवाली को जिनकी लापरवाही के चलते उनके घर में हमेशा के लिए अंधेरा छा गया, ऐसे लोंगो के प्रति सहानुभूति कैसे हो सकती है, कैसे वो दिवाली मना सकते हैं।
https://www.youtube.com/live/LcHFiZf_VaY?si=npqFlKCaqxkRip_d
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.