Monsoon Session Updates: संसद का मानसून सत्र आज 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र 21 अगस्त तक चलेगा और सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। वहीं सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे और देश के नाम संदेश जारी करेंगे। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए 8 मुद्दों की सूची तैयार की है। विपक्ष द्वारा सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे सकते हैं।
देखें आज मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स...