मिलिए 84 हजार करोड़ रुपये की वैल्यू वाली कंपनी को लीड करने वाले संदीप कुमार से, तेल और गैस उद्योग में सालों का है अनुभव
Sandeep Kumar Gupta B.Com. Graduate chairman Gail India limited
संदीप कुमार गुप्ता उद्योग जगत में एक जाना-माना नाम है, शायद ही कोई उनके नाम से अछूता हो। कुमार देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटे़ड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद कार्यरत हैं। साल 2022 में कंपनी का कार्यभार संभालाने वाले कुमार ने उस वक्त कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जोश से भर दिया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि कंपनी सरकार की गैस आधारित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 2030 तक दोगुनी से अधिक 15 प्रतिशत हो जाएगी।
84 हजार करोड रुपये की वैल्यू वाली कंपनी को लीड करते हैं संदीप कुमार
संदीप कुमार गुप्ता ने कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। इसके अलावा वो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फेलो रहे चुके हैं। कुमार गुप्ता गेल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डॉयरेक्टर से पहले तीन साल से अधिक समय तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक (वित्त) के रूप में काम कर चुके हैं। वह 1988 में एक लेखा अधिकारी से कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट वित्त) के रूप में इंडियन ऑयल में शामिल हुए।
तेल और गैस उद्योग में सालों का है अनुभव
उनके पास तेल और गैस उद्योग में 34 सालों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने इंडियन ऑयल कॉरपोरेट कार्यालय, रिफाइनरीज हेड ऑफिस और गुवाहाटी, बड़ौदा और मथुरा में रिफाइनरियों में विभिन्न पदों पर कार्य किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.