Akal Takht Bans Anand Karaj During Destination Wedding: सिख धर्म में शादी के लिए होने वाले आनंद कारज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। श्री अकाल तख्त साहिब ने बड़ा फैसला लेते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान आनंद कारज करने पर रोक लगा दी है। इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब में पांचों सिंह साहिबान की बैठक हुई। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की अगुवाई में हुई बैठक करीब 3 घंटे चली, जिसमें कई पंथक मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए। एक फैसले के लिए मुताबिक, अब समुद्र किनारे बीच पर आनंद कारज नहीं होगा। इस आदेश का सख्ती से पालन करने और कराने को कहा गया है।
<
>
समुद्र किनारे आनंद कारज सिख मर्यादा के खिलाफ
श्री अकाल तख्त साहिब के अनुसार, डेस्टिनेशन वेडिंग सिख मर्यादा के खिलाफ है। रिजॉर्ट व मैरिज पैलेस में आनंद कारज पर पहले से ही पाबंदी लगी है। मैरिज पैलेसों में श्री गुरुग्रंथ साहिब का स्वरूप ले जाकर वहां आनंद कारज करना बैन है। अब डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान समुद्र किनारे श्री गुरु ग्रंथ साहिब ले जाने पर भी पाबंद रहेगी। आनंद कारज से जुड़े मामले को लेकर आई शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पांचों सिंह साहिबों की बैठक में कई पंथक मुद्दों के अलावा विवादास्पद मामलों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें गुरुद्वारा कलगीधर साहिब, केनाल कॉलोनी, मुल्तानियां रोड, बठिंडा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में 2 लड़कियों का विवाह शामिल है।
यह भी पढ़ें: हम बच्चे को नहीं मारेंगे, भ्रूण हत्या पाप है, ऐसे मौत नहीं देंगे…एक मां के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ज्ञानी रघबीर सिंह की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई
बता दें कि सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पांचों सिंह साहिबान की बैठक श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह, श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी गुरमिंदर सिंह और तख्त श्री हजूर साहिब से भाई राम सिंह ने शिरकत की।