TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Manisha Koirala के वायरल वीडियो का लोस चुनाव से कनेक्शन है या नहीं? फैक्ट चेक में सामने आया सच

Manisha Koirala Viral Video Fact Check: नेपाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को कई लोग लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि फैक्ट चेक में कुछ और ही मामला निकल कर सामने आया है।

Manisha Koirala
Manisha Koirala Viral Video Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच नेपाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनीषा नेपाल के हिन्दू राष्ट्र होने का जिक्र कर रही हैं। साथ ही वो नेपाल को सेक्युलर स्टेटस देने का भी विरोध कर रही हैं। मनीषा कोइराला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। कई यूजर्स इस वीडियो को भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। मगर हकीकत कुछ और ही है। मनीषा कोइराला का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मनीषा नेपाल के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि हमारे देश में कभी धर्म को लेकर झगड़े नहीं हुए, यहां कभी युद्ध नहीं हुए ना कोई लड़ाई हुई। हम एक शांतिप्रिय हिन्दू राष्ट्र थे, जिसका किसी से कोई मतभेद नहीं हुआ करता था। तो यह बदलाव कैसे आया? इस दौरान मनीषा कहती हैं कि नेपाल को हिन्दू राष्ट्र से एक सेक्युलर यानी धर्मनिर्पेक्ष देश बनाना उन्हें किसी साजिश का हिस्सा लगता है। वायरल वीडियो की सच्चाई मनीषा के इस वीडियो को कई लोग भारत से जोड़ कर देख रहे हैं। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए मनीषा को सही ठहराया है। मगर हम आपको बता दें कि मनीषा का ये वीडियो हाल का नहीं है बल्कि 2 साल पुराना है। फैक्ट चेक के अनुसार मनीषा कोइराला ने नेपाल के स्थानीय यूट्यूब चैनल को 2022 में एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान मनीषा ने इन सभी बातों का जिक्र किया था। मनीषा के इसी वीडियो की क्लिप को काटकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। साफ है कि मनीषा के इस बयान का हालिया लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।


Topics:

---विज्ञापन---