Manipur Situation: मणिपुर में भीड़ ने हथियार लूटने की कोशिश में इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) पर हमला कर दिया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे रोक दिया। इस झड़प में भीड़ में से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना आज मणिपुर के थौबल जिले में हुई जब सैकड़ों लोग IRB पोस्ट पर पहुंच गए।
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि भीड़ ने सैनिकों की आवाजाही को रोकने के लिए सड़कें अवरुद्ध कर दीं। हालांकि, असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया। सेना ने बयान में कहा कि मणिपुर के थौबल जिले के खंगाबोक में इंडिया रिजर्व बटालियन से हथियार लूटने के प्रयास को आज सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। असफल प्रयास के दौरान एक दंगाई मारा गया जबकि कुछ अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः मुंबई में एनसीपी की बैठक आज; शरद पवार ने विधायकों को दिए ये आदेश, अजित खेमे ने भी जारी किया नोटिस
मणिपुर पुलिस बोली- राज्य के कई हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण
उधर, राज्य पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ मणिपुर के कई हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण है। हिंसा लगातार जारी रहने के कारण राज्य भर में लगभग 118 चेक-पॉइंट स्थापित किए गए हैं और 326 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः ‘हत्या, धमकी, बाहुबल की राजनीति’, पंचायत चुनाव हिंसा पर बोले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
मणिपुर में 3 मई से व्यापक झड़पें देखी जा रही हैं, जब मेइतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति राज्य की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) की ओर से कुकी एकजुटता मार्च ने हिंसक रूप ले लिया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें