TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Manipur Earthquake: मणिपुर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

Manipur Earthquake: मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दें, इसके तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। 

EARTHQUAKE IN MANIPUR
मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। वहीं, भारत-म्यांमार सीमा के पास भी भूकंप के झटके महसूस हुए। क्योंकि ये काफी ज्यादा संवेदनशील एरिया है।

म्यांमार में तेज भूकंप के झटके 

28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया, जिसमें 3,700 से अधिक लोग मारे गए। समुदायों को नुकसान पहुंचा। पड़ोसी थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज (IFRC) के अनुसार, लगभग 200,000 लोग हटाए गए हैं और खुले में रह रहे हैं। जबकि मिडिल म्यांमार के कुछ भागों में भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

तिब्बत में आया भूकंप 

आपको बता दें, मंगलवार की सुबह तिब्बत में 4.2 तीव्रता का कम तीव्रता वाला भूकंप आया। इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने की। X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई एक पोस्ट में, NCS ने कहा कि EQ of M: 4.2, On: 10/06/2025 07:35:45 IST, Lat: 29.59 N, Long: 87.11 E, Depth: 30 Km। ट्वीट के साथ एक भूकंपीय चार्ट भी था, जिसमें नेपाल और उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों सहित प्रभावित क्षेत्र को दिखाया गया था। एनसीएस ने हिमालयी क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधि की सरकार की लगातार निगरानी पर प्रकाश डाला। अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

मणिपुर के फेरजावल जिले में आया था भूकंप

बता दें, 22 जनवरी, 2025 को मणिपुर के फेरजावल जिले में भूकंप आया था। ये भी पढ़ें-  LIVE Weather News 10 June 2025: कब मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने दिया अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---