TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बिल्ली को बचाने कुएं में कूदा शख्स, दोनों की मौत, दो लोगों का भी हाल-बेहाल

Man Jumped into Well To Save Cat in Odisha: ओडिशा के भुवनेश्वर में बुधवार को पाटिया रेलवे स्टेशन के पास एक खुले कुएं में गिरी बिल्ली को बचाने में व्यक्ति की मौत हो गई।

Man Jumped into Well To Save Cat in Odisha: ओडिशा के भुवनेश्वर में बुधवार को पाटिया रेलवे स्टेशन के पास एक खुले कुएं में गिरी बिल्ली को बचाने में व्यक्ति की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि शख्स की पहचान 50 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता सिबाराम साहू के रूप में हुई है। उसने बिल्ली को कुएं में गिरता देख तो खुद भी छलांग लगा दी, लेकिन बिल्ली की साथ वह भी कुएं में डूब गया।

शख्स को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे दो लोग

जानकारी के मुताबिक जब सिबाराम साहू बाहर नहीं आया, तो दो अन्य व्यक्ति भी उसे बचाने के लिए घुस में उतरे। बताया गया है कि सिबाराम को बचाने के लिए कुएं में उतरे दोनों लोगों की भी तबीयत खराब है। उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। यह भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड ने लिव इन पार्टनर की प्राइवेट पिक्चर्स की लीक, लोगों के कमेंट्स पढ़कर लेता था आनंद

दम घुटने से हुए शख्स की मौत

दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि सिबाराम साहू का शव कुएं से बाहर निकाला गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि जाहिर तौर पर उनकी मौत दम घुटने से हुई, लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

इस वजह से हुई मौत

सिबाराम के भाई भजमन ने कहा कि मैं सिबाराम की मदद करने के लिए कुएं में उतरा था, लेकिन जल्द ही बाहर आ गया, क्योंकि अंदर की गैस के कारण मैं ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था। उनके परिवार ने कहा कि सिबाराम साहू गंजम जिले के रहने वाले थे और उनकी दो बेटियां हैं। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---