TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बिग-बी को राखी बांधने पहुंचीं ममता बनर्जी, बच्चन परिवार ने इस तरह किया स्वागत

Mamata Banerjee Meets Amitabh Bachchan: INDIA गठबंधन में शामिल टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को तीसरी मीटिंग में हिस्सा लेने मुंबई पहुंची। मीटिंग का आयोजन 31 अगस्त और 1 सितंबर को किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को रक्षाबंधन के अवसर पर वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ […]

mamata banerjee meets amitabh bachchan raksha bandhan
Mamata Banerjee Meets Amitabh Bachchan: INDIA गठबंधन में शामिल टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को तीसरी मीटिंग में हिस्सा लेने मुंबई पहुंची। मीटिंग का आयोजन 31 अगस्त और 1 सितंबर को किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को रक्षाबंधन के अवसर पर वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' पहुंचीं। उन्होंने बिग-बी को राखी बांधी। इस दौरान अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या ने उनका स्वागत किया। जया बच्चन ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान बच्चन परिवार पारंपरिक अंदाज में नजर आया। परिवार के ज्यादातर लोगों ने पारंपरिक पोशाक पहन रखी थीं। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- "मैं आज बेहद खुश हूं। मैं भारत के रत्न अमिताभ बच्चन से मिली और उन्हें राखी भी बांधी। मुझे यह परिवार बहुत पसंद है। वे भारत में नंबर एक परिवार हैं। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया।"

मुलाकात की तस्वीरें वायरल 

सोशल मीडिया पर इस मुलाकात से जुड़े वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि बच्चन परिवार और ममता बनर्जी का करीबी रिश्ता है। अमिताभ बच्चन ममता बनर्जी के मुंहबोले भाई हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ममता बनर्जी को मुंबई दौरे के दौरान अपने घर आने का न्यौता दिया था। इससे पहले बिग-बी ने 2022 में कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। बनर्जी खुलेआम भारत रत्न के लिए अमिताभ बच्चन की वकालत कर चुकी हैं।

बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं ममता बनर्जी

बता दें कि ममता बनर्जी इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही वह 'चांद पर इंदिरा गांधी' और 'अंतरिक्ष में राकेश रोशन' जैसे बयान दे चुकी हैं। उन्होंने इसके बाद अब नजरुल इस्लाम को महाभारत का रचयिता बताकर नई बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी एक क्लिप भी वायरल हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---