TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

महादेव ऐप के सट्टा किंग ने शादी में बुलाए थे 14 बॉलीवुड स्टार, पेमेंट में लुटा दिए 200 करोड़

Mahadev Gambling App Promoter Saurabh Chandrakar Marriage In UAE: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी महादेव बुकिंग ऐप और सरगना सौरभ चंद्राकर एक बार फिर चर्चा में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत कई शहरों में छापेमारी कर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस नेटवर्क पर बड़ी चोट की है। इस दौरान कई अहम […]

Mahadev Book App Online Betting Platform
Mahadev Gambling App Promoter Saurabh Chandrakar Marriage In UAE: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल ऑनलाइन सट्टेबाजी महादेव बुकिंग ऐप और सरगना सौरभ चंद्राकर एक बार फिर चर्चा में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत कई शहरों में छापेमारी कर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस नेटवर्क पर बड़ी चोट की है। इस दौरान कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। साथ ही 417 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। ईडी को उसकी शादी का एक वीडियो हाथ लगा है, संयुक्त अरब अमीरात का है। सौरभ ने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में शादी की थी। उस शाही समारोह में 14 बॉलीवुड सितारे बुलाए थे। हवाला के जरिए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा भुगतान किया गया था।

भेजी थी प्राइवेट जेट

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल, मुंबई, कोलकाता आदि जगहों पर उन हवाला ऑपरेटर्स के यहां छापा मारा, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार के इवेंट के लिए मुंबई की एक फर्म को रकम भेजी थी। शादी में टाइगर श्रॉफ, आतिफ असलम, नेहा कक्कड़, सनी लियोनी जैसे स्टार्स ने परफॉर्म किया था। शादी के लिए डेकोरेटर, वेडिंग प्लानर और डांसर मुंबई से बुलाए गए थे। परिवार के सदस्यों के लिए प्राइवेट जेट लिया था। प्रवर्तन निदेशालय की मानें तो इस सट्टेबाजी ऐप का टर्नओवर करीब 20 हजार करोड़ रुपए का है।

शादी में इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया परफॉर्म

आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक ने सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म किया था। [caption id="attachment_343307" align="alignnone" ] Saurabh Chandrakar[/caption]

जानिए कौन है सौरभ चंद्राकर?

सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। वह खुद और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के प्रमुख प्रमोटर हैं। दोनों इस ऐप का संचालन दुबई से करते हैं। वहीं इसका हेडक्वार्टर बना रखा है। 70 और 30 फीसदी के प्रॉफिट पर फ्रेंचाइजी भी दी जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ बेहद साधारण परिवार से आता है। 201 में उसने भिलाई में महादेव जूस सेंटर नाम से एक छोटी दुकान खोली थी। उसी वक्त उसे सट्टे की लत लगी थी। पहले वह ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप पर पैसे लगाता था। जिसमें वह 10 से 15 लाख रुपए हार चुका था। यह भी पढ़ें: मेरे साथ 400 बार बलात्कार हुआ, टेनिस स्टार ने संसद में किया चौंकाने वाला खुलासा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.