TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पोस्को और आईटी एक्ट के तहत Child Porn देखना अपराध है या नहीं, पढ़ें मद्रास हाईकोर्ट का फैसला?

Madras HC Concern About Porn Addiction in Gen Z: कोर्ट ने कहा कि इस गंभीर समस्या से जूझ रहे बच्चों को सजा देने के बजाए उन्हें समझाना चाहिए और उन्हें सही सलाह देनी चाहिए।

मद्रास हाई कोर्ट
Madras HC Concern About Porn Addiction in Gen Z: मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से Gen Z के बीच बढ़ रही पोर्न की लत को लेकर चिंता जाहिर की गई है। साथ ही समाज को सलाह दी है कि वह Gen Z की इस लत से छुटकारा पाने में उनकी मदद और मार्गदर्शन करें। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान की है। कोर्ट ने कहा कि किशोरों में अश्लील तस्वीरें और वीडियो देखने की लत लगातार बढ़ रही है, समाज को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। Gen Z के बीच इस लत के बढ़ने का मुख्य कारण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर उनकी आसान पकड़ और पहुंच है। कोर्ट ने समाज से आग्रह करते हुए कहा कि इस विषय पर किशोरों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।  


Topics:

---विज्ञापन---