LPG Price Cut 1 July 2025: जुलाई महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है और LPG यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, आज एक जुलाई को LPG सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज करती है। इस महीने सिलेंडर का रेट घटाने का फैसला लिया गया है। कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट करीब 58.50 रुपये घटा दिया है, जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि आज एक जुलाई से कमर्शियल सिलेंडर कितने रुपये में मिलेगा?
चारों महानगरों में यह रहेगा सिलेंडर का रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1723.50 रुपये की बजाय 1665 रुपये होगी। आज 1 जुलाई 2025 से नोएडा में कमर्शियल (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये होगी। कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1826 रुपये की बजाय 1769 रुपये होगा। मुंबई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1674.50 रुपये की बजाय 1616 रुपये में मिलेगा। वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1881 रुपये 1823.50 रुपये होगी। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होने से होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य ट्रेडर्स को बड़ी राहत मिल गई है।
अप्रैल-मई-जून में भी घटे थे सिलेंडर के दाम
बता दें कि जून 2025, मई 2025, अप्रैल 2025 में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। जून महीने में 24 रुपये की कटौती हुई थी। मई महीने में 14.50 रुपये और अप्रैल महीने में 41 रुपये दाम घटे थे। फरवरी में 7 रुपये की कटौती हुई थी, लेकिन मार्च में 6 रुपये रेट बढ़ाया गया था। अब जुलाई महीने में भी रेट घटा दिया गया है। जून महीने में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1723.50 रुपये में मिलने लगा था। अप्रैल में इसका रेट 1762 रुपये था। मई में रेट 1747.50 रुपये था।