यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर दिल्ली दरबार में BJP का महामंथन; जानें CEC की बैठक बुलाने की इतनी जल्दबाजी क्यों?
अमर सिंह, सुशील कुमार रिंकू और फैजल पीपी का भी नाम शामिल
राहुल गांधी के साथ डॉ. अमर सिंह को रक्षा समिति के लिए नामित किया गया है। वहीं दूसरी ओर, नवनिर्वाचित AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू को कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण समिति के लिए नामित किया गया है। सुशील कुमार लोकसभा में पार्टी के एकमात्र प्रतिनिधि हैं। वहीं लक्षद्वीप के सांसद फैजल पीपी मोहम्मद को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण समिति के लिए नामित किया गया। राकांपा नेता की इस साल मार्च में लोकसभा सदस्यता बहाल की गई थी। वह कुछ समय के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए थे।ये होगा काम
स्थायी समिति के सदस्य वार्षिक रिपोर्टों और अनुदानों की मांगों पर विचार करते हैं। इसके साथ ही वे संबंधित सदन द्वारा भेजे गए विधेयकों की भी जांच करते हैं। हालांकि ये समितियां संबंधित मंत्रालयों के रोज के मामलों में दखल नहीं देतीं।सांसदी हो चुकी है बहाल
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गुजरात की एक अदालत की ओर से उन्हें 'मोदी सरनेम' मामले में दोषी ठहराया था। उन्हें दो साल की जेल की सजा भी सुनाई थी। हालांकि इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2019 मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता 7 अगस्त को बहाल कर दी गई। राहुल गांधी अब एक सांसद के रूप में लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं।और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---