TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, AAP नेता संजय सिंह पूरे सेशन के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हंगामे की भेट चढ़ गया। आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने जमकर विरोध किया। इसके चलते राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सिंह से कहा कि मैं (आप सांसद) संजय सिंह से फिर […]

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन हंगामे की भेट चढ़ गया। आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने जमकर विरोध किया। इसके चलते राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सिंह से कहा कि मैं (आप सांसद) संजय सिंह से फिर से सदन से बाहर जाने का अनुरोध करता हूं ताकि सदन की कार्यवाही जारी रह सके। लेकिन जब वे बाहर नहीं गए तो सदन को स्थगित कर दिया गया। मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में मणिपुर में हिंसा पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? प्रधानमंत्री संसद में इस पर बोलने को तैयार नहीं हैं। सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। मैं इस मुद्दे पर अपना विरोध जारी रखूंगा। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग उठाई कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मामले पर बयान दें। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम संसद में चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ और TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच बहस हो गई। धनखड़ ने कहा कि आप सभापति को चुनौती दे रहे हो। इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा तो धनखड़ ने राज्यसभा को स्थगित कर दिया। उधर, लोकसभा में भी विपक्ष लगातार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। दरअसल, विपक्षी दलों की ओर से मांग की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसपर प्रतिक्रिया दें। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्षी दलों के सांसदों से कहा कि आप तय नहीं करेंगे कि कौन जवाब देगा।


Topics:

---विज्ञापन---